Bear Attack: जंगल में लकड़ी बीनने गए युवक पर भालू ने किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

Bear Attack : A man attacked by a bear in the woods

Bear Attack : लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि युवक को पीएचसी नारायणबगड़ में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Bear Attack : जंगल में गया था लकड़ी बीनने

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक नेपाली मूल का बताया जा रहा है जिसका नाम खडगबहादुर (65) पुत्र गंगासिंह है, वह पास के जंगल जाखलपाणी में जलावनी लकड़ी बीनने के लिए गया था। इसी दौरान उस पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर कुछ दूरी पर काफल बीन रही महिलाओं ने शोर मचाया, जिससे भालू भाग गया।

आपको बता दें इससे पहले भी चमोली जिले में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। जहां जंगली जानवर रोजमर्रा का कार्य कर रहे ग्रामीणों को अपना शिकार बना चुके हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?