Bageswar: उत्तराखंड में गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। गुलदार की दहशत की वजह से अब उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्कूलों को बंद कर दिया गया है साथ ही वन विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है।
दरअसल, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील में एक सप्ताहपूर्व राजकीय इंटर कॉलेज अम्स्यारी क्षेत्र की छात्रा पर गुलदार ने हमला किया। जिससे पूरे इलाके में गुलदार की दहशत बनी हुई है। ऐसे में जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय इंटर कालेज अमस्यारी में बुधवार 30 अगस्त को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया है।
मंगलवार को फिर गुलदार कालेज परिसर में दिखा, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत और ज्यादा फैल गई। जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और वन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वहीं टिहरी में प्रतापनगर ब्लॉक के भरपूरिया गांव में नरभक्षी गुलदार 20 अगस्त के बाद से गांव के आसपास नजर नहीं आ रहा है। जबकि अमूमन गुलदार इंसान को निवाला बनाने के बाद कुछ दिनों तक उसी क्षेत्र के आसपास घूमता है, लेकिन यहां पर गुलदार की तीन दिन बाद भी लोकेशन नहीं मिल पाई है। बता दें, 19 अगस्त की शाम को भरपूरिया गांव में तीन साल के मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया था। जिससे मासूम आरव की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके बाद वन विभाग ने टीम गांव में तैनात है और दो कैमरा ट्रैप के अलावा पिंजरा भी लगाया गया है।