Bageshwar By-Election: बागेश्वर सीट पर बड़ा मुकाबला, 55.44 प्रतिशत हुआ उपचुनाव

Bageshwar By-Election: बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, एग्जिट पोलों पर लगी रोक

Bageshwar By-Election: देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बंगाल, झारखंड, केरल और त्रिपुरा की विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सीटों में उत्तराखंड के बागेश्वर में खाली हुई कैबिनेट मंत्री की सीट चर्चित सीट रही है। जिसमें कल वोटरों द्वारा 55.44 प्रतिशत वोट दिए गए।

उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। जबकि अन्य सीटों पर भाजपा और क्षेत्रीय दलों के बीच बड़ा मुकाबला है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुवा था जो कि शाम 5 बजे तक बूथ पर लाइन में लग चुके मतदाताओं के वोट डालने तक चला। शाम 5 बजे तक बागेश्वर सीट के 188 बूथों में लगभग 55.44 प्रतिशत मतदान हुवा और अब 5 सितंबर को हुए इन उपचुनाव के परिणाम 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि, “मतदान समाप्त होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां आज ही देर रात तक वापस आ जाएंगी, जिनका मुख्यालय पहुंचने का सिलसिला भी प्रारम्भ हो चुका है। जिसमें प्रथम मतदान पार्टी भाटनीकोट की टीम सबसे पहले बागेश्वर डिग्री कॉलेज पहुंची।”

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद रखाली हुई इस सीट पर उप चुनाव के लिए भाजपा से स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली चुनावी मैदान में हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड