Badrinath Dham : पांडुकेश्वर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए कुबेर, उद्धव, आदि शंकराचार्य की गद्दी व तेल कलश, कल खुलेंगे कपाट

Preparations On For Opening Of Badrinath Dham Portals On May 15

Badrinath Dham : कुबेर, उद्धव, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और तेल कलश बद्रीनाथ धाम के लिए पांडुकेश्वर से रवाना हो गए हैं । कल यानी 15 मई को शुभ मुहूर्त में भगवान श्री हरि विष्णु के परम धाम, “बद्रीनाथ धाम” के कपाट खुलेंगे।

Badrinath Dham : आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के साथ जोशीमठ से

इससे पहले बुधवार को, जोशीमठ नरसिंह मंदिर में पूजा करने के बाद आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, तेल कलश और मुख्य पुजारी रावल बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। यात्रा जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के साथ जोशीमठ से योगध्यान मंदिर पांडुकेशर पहुंची और वहां से यह यात्रा उद्धव और कुबेर जी और शंकराचार्य की गद्दी के साथ बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुई ।

15 मई को सुबह 4.30 बजे, बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। वहीं मंदिर कपाट खुलने के दौरान सिर्फ 28 लोगों को वहां पर रहने की अनुमति है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ