ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान शिखर सम्मेलन (ASEAN Summit) और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे हुए हैं। हालांकि इस बीच भारत में भी जी20 शिखर सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और दूसरे देशों के प्रतिनिधि भारत पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंच गए। जकार्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का इंडोनेशिया औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी का स्वागत महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण मंत्री I Gusti Ayu Bintang Darmawati ने किया।
पीएम मोदी ने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस सम्मेलन के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा, आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है। वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है।
#WATCH | At the ASEAN-India Summit in Jakarta, Indonesia, Prime Minister Narendra Modi says, "This year's theme is ASEAN Matters: Epicentrum of Growth. ASEAN matters because here everyone's voice is heard & ASEAN is epicentrum of growth because ASEAN plays an important role in… pic.twitter.com/8LGB02Tqea
— ANI (@ANI) September 7, 2023
वसुधैव कुटुंबकम की दी थीम
वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है। वसुधैव कुटुंबकम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ यही भावना भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम है।21वीं सदी एशिया की सदी है। मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे। हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को एकजुट करता है। इसके साथ ही, हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकीकरण, शांति, समृद्धि और एक दुनिया में हमारा साझा विश्वास हमें एकजुट करता है।