जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हालांकि मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि सुरक्षाबलों को मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि इलाके के मेलहूरा गांव में आतंकी मौजूद हैं। इस सूचना पर सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने गांव की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था। जो कि अब समाप्त हो गया है। हांलाकि क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
#UPDATE 4 unidentified terrorists killed. Arms & ammunition recovered. Operation over: Kashmir Zone Police on Shopian encounter #JammuAndKashmir https://t.co/HTvyQMqAe0
— ANI (@ANI) April 22, 2020
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में चार आतंकवादी मार गिराए। आतंकियों के शव बरामद कर लिये गए है लेकिन अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।
पूरी दुनिया जहां कोरोना (Corona) जैसी महामारी से लड़ रही है वहीं पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में अब तक चार एनकाउंटर हो चुके है।
सुरक्षाबलों ने 13 आतंकवादियों को मार गिराया था।