देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को देश में अपनी तरह का पहला मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक्स लेबोरेटरी (MVRDL) लॉन्च किया। यह कोरोना वायरस का परीक्षण करने वाली देश की पहली ऐसी लैब है, जिसे रक्षा से संबंधित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने तैयार किया है।
Inaugurated the first of its kind mobile lab named Mobile Virology Research and Diagnostics Laboratory (MVRDL) developed by @DRDO_India in a record time to speed up COVID-19 screening and R&D activities. This mobile lab has the screening capacity of more than 1000 samples daily. pic.twitter.com/8FO5fJsmf4
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 23, 2020
प्रतिदिन 1-2 हजार नमूनों की जांच की जा सकती है: Rajnath Singh
डीआरडीओ ने देश में कोरोना के तेजी से प्रसार को देखते हुए इसका निर्माण किया है। यह प्रयोगशाला कोरोनोवायरस की जांच और उस पर शोध के लिए तैयार की गई है। इस मोबाइल लैब की खासियत यह है कि इसमें प्रतिदिन 1-2 हजार नमूनों की जांच की जा सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लैब का उद्घाटन करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोनोवायरस को रोकने के लिए सही समय पर निर्णय लिए गए, जिसके कारण आज देश की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बेहतर है।
राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की इस बात के लिए भी प्रशंसा की कि बायो सेफ्टी लेवल 2 और लेवल 3 लैब केवल 15 दिनों में तैयार किए गए। ऐसी लैब को तैयार करने में आमतौर पर छह महीने लगते हैं, लेकिन कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे 15 दिनों में बनाया गया है।