Pregnant Elephant : गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, केरल के वन मंत्री ने….

Pregnant Elephant : One accused arrested, in connection with death of the pregnant elephant

Pregnant Elephant : केरल के मल्लापुरम में एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरे फल खिलाने से हुई मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। केरल के वन मंत्री के. राजू ने यह जानकारी दी है।

आपको बता दें कि मल्लापुरम जिले में एक गर्भवती हथिनी भोजन की तलाश में पिछले हफ्ते शहर में आई थी। हथिनी को शहर में जिसने जो खिलाया उसने वह खा लिया। लेकिन कुछ लोगों ने फल के भीतर पटाखे छुपाकर उस हथिनी को खिला दिए। फल खाते ही उसके मुंह में एक धमाका हुआ। जिसके बाद उसकी मौत हो गई ।

Pregnant Elephant : एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

इस घटना के बारे में वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने फेसबुक पर पूरी कहानी शेयर कर लिखा, ‘उसने सभी पर विश्वास किया। जब उसने अनानास खाया तो उसे नहीं पता था कि इसमें पटाखे हैं। उसका मुंह और जीभ बहुत ही बुरी तरह से चोटिल हो गई थी। भीषण दर्द में भी उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आखिरकार वो वेलियार नदी में खड़ी हो गई। वन विभाग ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन उसने ऐसा नहीं करने दिया। उसे सम्मानजनक विदाई देने के लिए हमने एक ट्रक मंगवाया और उसी जंगल में अंतिम विदाई दी, जहां उसका बचपन बीता और वो बड़ी हुई।’  

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ