कोरोना काल में बैंकिंग फ्रॉड में तेजी से इजाफा हुआ। जिसे देखते हुए कई सरकारी बैंक कई नए बदलाव कर रही है। देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए नए बदलाव किये हैं। ग्राहकों के साथ हो रहे बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है। अगले महीने 1 फरवरी से पीएनबी ग्राहक Non-EMV एटीएम से लेन देन नहीं कर पाएंगे।
पीएनबी ने इस सूचना के बारे में अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए PNB नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से 01.02.2021 से लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) को प्रतिबंधित करेगा। गो-डिजिटल, गो-सेफ…!”
To protect our esteemed customers from fraudulent ATM activities, PNB will be restricting transactions(financial & non-financial) from Non-EMV ATM machines from 01.02.2021. Go Digital, Stay Safe!
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 14, 2021
#TransactioKaroFearless #ATM pic.twitter.com/puvHq7fda3
क्या होता है Non-EMV एटीएम-
जिन ATM मशीन में लेनदेन के दौरान कार्ड नहीं रखा जाता है, उन्हें Non-EMV ATM कहा जाता है। इसमें मैग्नेटिक स्ट्रिप के जरिए डाटा को रीड किया जाता है। इसके अलावा EMV ATM में कार्ड को कुछ सेकेंड्स के लिए लॉक हो जाता है। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को PNBOne एप के जरिए आप अपने एटीएम डेबिट कार्ड को ऑन या ऑफ करने की सुविधा दी थी।
यह भी पढ़ें:
आज से 137 साल पहले कुछ ऐसे दिखता था बाबा केदारनाथ महादेव का मंदिर, तस्वीरें देखकर दंग रह जाएंगे