“आत्मनिर्भर भारत, लोकल पे वोकल”: प्रधानमंत्री मोदी ने की 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा, जानिए और क्या कहा..

PM Narendra Modi Live

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे एक बार फिर देश को संबोधित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की बड़ी घोषणा की है।

PM मोदी ने बताया, जब कोरोना संकट शुरु हुआ, तब भारत में एक भी पीपीई (PPE) किट नहीं बनती थी। एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था। वर्तमान में भारत में हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं।

PM मोदी ने कोरोना संकट के दौरान 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है, न सिर्फ लोकल Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार प्रसार भी करना है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ