NHAI के ठेकेदार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 24 घंटे में बना दी सबसे लंबी सड़क

NHAI contractor builds longest road, creates world record

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के एक ठेकेदार ने एक दिन में सबसे लंबी सड़क निर्माण का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह कारनामा 24 घंटे के भीतर चार लेन वाले राजमार्ग पर किया गया है। पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को इस उपलब्धि के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) से मान्यता दी गयी है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी किया, जिसमे बताया गया कि इस ठेकेदार ने चार लेन के राजमार्ग पर 24 घंटे में 2,580 मीटर लंबी पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट (PQC) सड़क का निर्माण किया है। 1 फरवरी 2021 की सुबह 8 बजे सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया, जिसे अगले दिन 2 फरवरी की सुबह 8 बजे तक पूरा कर लिया गया।

एक्सप्रेस-वे पर 18.75 मीटर चौड़ाई के साथ करीब 48,711 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंक्रीट की सड़क बिछाने के लिए 24 घंटे का समय लगा। इस दौरान 24 घंटे में सर्वाधिक 14,613 क्यूबिक मीटर कंक्रीट बिछाने का भी रिकॉर्ड बना।

यह रिकॉर्ड ग्रीनफील्ड दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेस-वे परियोजना का हिस्सा है। इस रिकॉर्ड को दुनिया की पूर्णत: ऑटोमैटिक अल्ट्रा मॉडर्न कंक्रीट बिछाने की मशीन से बनाया गया है। 

बता दें कि मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2020 से 15 जनवरी, 2021 तक 8,169 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों (NHs) का निर्माण किया है, जिसकी पृष्ठभूमि लगभग 28.16 किमी प्रतिदिन है। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान 7,573 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया था, जिसकी गति 26.11 किमी प्रति दिन थी। मंत्रालय ने कहा कि यह आशा है कि इस तरह की गति के साथ 31 मार्च तक 11,000 किमी के निर्माण लक्ष्य को पार करने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़े: Rishikesh-Karnaprayag railway: भगवान बद्री-केदार के भक्तों के लिए अच्छी खबर, बजट से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन कार्य को मिलेगी गति

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड