Mirzapur Season 2: जानिए आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है बॉयकॉट मिर्ज़ापुर 2, गुड्डू भैया से जुड़ा है मामला.. पढ़ें

Boycott Mirzapur Season 2 trending on twitter

लंबे इंतजार के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो ने सोमवार को मिर्जापुर के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट की घोषणा की। लेकिन मंगलवार को ट्विटर पर बॉयकॉट मिर्जापुर 2 (Mirzapur Season 2) ट्रेंड करने लगा। पहले तो यह समझ में नहीं आया कि मिर्जापुर 2 के प्रशंसक इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, फिर बॉयकाट अभियान क्यों चलाया जा रहा है। जांच में पता चला कि इसके पीछे गुड्डू भैया यानी अली फजल के कुछ पुराने ट्वीट थे, जो उन्होंने सीएए के विरोधियों के समर्थन में किए थे। हालांकि टक्कर बराबर की है। एक तरफ मिर्जापुर 2 के खिलाफ विरोध अभियान चलाया जा रहा है, दूसरी तरफ शो के प्रशंसक भी इसका समर्थन करते हुए डटे हुए हैं।

अली फज़ल ने सीएए के विरोध में लिखा- शुरू मजबूरी में किये थे। अब मज़ा आ रहा है।अब मिर्जापुर के इस डायलॉग का विरोध किया जा रहा है। यूजर ने लिखा कि मिर्जापुर 2 में गुड्डू बहुत अच्छा लग रहा है और हमें भी मिर्जापुर का बहिष्कार करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। एक अन्य उपयोगकर्ता ने फरहान अख्तर को भी बॉयकॉट की वज़ह कहा, क्योंकि वो Mirzapur के एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर है।

https://twitter.com/BiharibabuBr26/status/1298228955942514688?s=20
Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?