कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से छात्रों के बीच जेईई मेन्स (JEE Mains and Advance) और नीट (Medical Entrance Exam) की परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में आज मंगलवार को HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने देशभर के छात्रों से वेबिनार के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान HRD मिनिस्टर ने जेईई मेन्स और नीट परीक्षा की नई तिथि घोषित की है।
HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया कि JEE-MAINS की परीक्षा 18-23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी।
JEE-Mains to be held from July 18-23, JEE-Advanced in August: HRD Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank'
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2020
Medical entrance exam NEET to be conducted on July 26: HRD Minister Ramesh Pokhriyal
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2020
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए NEET और JEE MAINS जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।