20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं? PM मोदी के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग हुए कंफ्यूज, मीम्स वायरल..

How many zeroes in 20 lakh Crore ? people confuse after PM Modi announces economic package

देशव्यापी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में बड़े ऐलान किये हैं। इस संबोधन में पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के ऐलान होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट वायरल होने लगी।

इस दौरान लोग सबसे ज्यादा कंफ्यूज़ इस बात को लेकर हो रहें कि आखिर 20 लाख करोड़ के पीछे कितने जीरो होते हैं।

How Many Zeroes in 20 lakh Crore?

तो इस बात का जवाब हम आपको दे देतें है, 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं। अगर 2 के पीछे 13 जीरो लगा दें तो बन जाता है 20 लाख करोड़ यानी 2,00,00,00,00,00,000

PM Modi के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स वायरल होने लगे हैं।

How Many Zeroes in 20 lakh Crore?
https://twitter.com/humorouscaptain/status/1260242511039213569?s=19

आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौरान PM मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए का ये आर्थिक पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन 4 का ऐलान करते हुए स्पष्ट किया कि नए नियमों के साथ लॉकडाउन 4 लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया, “लॉकडाउन 4 नए रंगरूप वाला होगा। कोरोना लंबे समय तक हमारे जीवन का हिस्सा रहेगा, लेकिन हमारी जिंदगी इसके इर्द गिर्द ही नहीं बनी रह सकती। हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, मास्क पहनेंगे और काम भी करेंगे। लॉकडाउन 4 नए रंगरूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने किया लॉकडाउन-4 का ऐलान, कहा कि नए रंगरूप वाला होगा..जानिए संबोधन की प्रमुख बातें

“आत्मनिर्भर भारत, लोकल पे वोकल”: प्रधानमंत्री मोदी ने की 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा, जानिए और क्या कहा..

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ