पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3320 मामले सामने आए, 60,000 के करीब पहुंचे कुल मामले

Coronavirus India cases

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने देशभर में 4 मई से 17 मई तक कोरोना वायरस लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू किया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3320 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 95 मरीजों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 59,662 हो गई है, जिनमें से 39,834 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 17,847 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1,981 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक कोरोना संक्रमण के 19,063 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 3,470 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 731 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार शाम को डेली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि अब तक देश के 216 जिलों में कोरोना संक्रमण कोई भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं, 42 जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले 28 दिन से और 29 जिलों में पिछले 21 दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?