BJP Leader : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोज रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इस बीच भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भी इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। मध्य प्रदेश के गुना से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव।
इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं अस्पताल ने भी उनकी रिपोर्ट के पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है। फिलहाल उनका दिल्ली के साकेत मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि साकेत का मैक्स हॉस्पिटल कोविड -19 अस्पताल में तब्दील हो गया है, ताकि कोरोना की इस युद्धस्तर की लड़ाई में और बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे।
BJP Leader : संबित पात्रा को भी हुआ था कोरोना
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भी कोरोना हुआ था। 8 जून को कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका परीक्षण किया गया, जिसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। आपको बता दें कि कोरोना बीमारी से पूरी तरह से ठीक होने के बाद भी, उन्हें कुछ दिनों के लिए घर में ही क्वॉरेंटाइन रहना होगा।