देशभर में कोरोना का कहर जारी है। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षाबलों के जवानों को देशवासियों की सुरक्षा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की चुनौतीपूर्ण स्थिति सामने आ गई है। बता दें कि बीते रविवार को ITBP के 56 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक ITBP के कुल 159 जवनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है
पिछले 24 घंटों में के में ITBP के (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के 2 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जवानों में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 159 हो गई है और 1 जवान रिकवर हो चुका है।
पिछले 24 घंटों में ITBP के 2 और जवानों का #COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 159 हो गई है और कोरोना से 1लोग ठीक हो चुके हैं: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) pic.twitter.com/JcP1PVLiTH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2020
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 70,756 हो गई है, जिनमें से 46,008 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 12,454 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।