कई दिनों से छिपे बैठे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित प्रयागराज से 30 जमाती गिरफ्तार…

Doubling rate of Covid cases in India improves to 11 days

उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग के कई बार कहने के बाद भी कई जमाती अभी भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में छिपे हुए हैं। प्रयागराज पुलिस को ऐसे ही जमातीयों के छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार देर रात छापा मारकर 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए 30 लोगों में से 19 लोग जमाती हैं और उनमें से 16 विदेशी हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित प्रयागराज से 30 जमाती गिरफ्तार।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद, कई जमाती प्रयागराज पहुंचे थे।थाईलैंड और इंडोनेशिया के कई नागरिक टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली पहुंचे और फिर वहां से प्रयागराज आए। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को सख्त हिदायत थी कि जो भी जमाती प्रांत में है उन्हें आगे आना चाहिए, लेकिन वे जिले में छिपे हुए थे।

पुलिस को खुफिया सूत्रों से पता चला था कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर, शाहिद, शिवकुटी के रसूलाबाद में रहते हैं और वो दिल्ली के मरकज़ में तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे। वहां से आने के बाद, वह चुपके से शहर आया लेकिन पुलिस या प्रशासन को सूचित नहीं किया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और सभी को गिरफ्तार कर लिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?