1 जून से 200 ट्रेनें चलेंगी नॉन स्टॉप, रेल मंत्रालय ने जारी की पूरी लिस्ट

200 Special Trains list

देशभर में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 25 मार्च को रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। इस बीच रेल मंत्रालय ने 1 मई से प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलानी शुरू की थी। लॉकडाउन 4.0 की घोषणा के कुछ दिन बाद ही रेलवे मंत्रालय ने 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस बात का ऐलान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया है।

इसी कड़ी में रेल मंत्रालय ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। गुरुवार, 21 मई से इन ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री गुरुवार सुबह 10 बजे से IRCTC की वेबसाइट या एप से बुकिंग कर सकेंगे।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई 200 ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

200 ट्रेनों की लिस्ट (PDF link)

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकरी दी है। उन्होंने लिखा, “रेलवे द्वारा 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों की शुरुआत की जायेगी, जो समय सारणी के अनुसार चलेंगी। यात्री इन ट्रेनों के लिये केवल ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। इन सेवाओं के शुरु होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी, तथा उन्हें अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में सुविधा होगी।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?