Prince Charles : ब्रिटेन के शाही परिवार तक पहुंचा कोरोना वायरस, ब्रिटेन की मीडिया के अनुसार प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस पॉजिटिव..

Prince Charles of Britain's Royal family test positive for Coronavirus

Prince Charles: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है। इसकी चपेट में अब तक आम लोगों के साथ ही नेता, फिल्मी सितारे और बड़ी हस्तियां भी आ गई हैं। इसी कड़ी में ब्रिटेन के शाही परिवार का नाम भी जुड़ गया है। ब्रिटेन की मीडिया के अनुसार प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ