Prince Charles: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है। इसकी चपेट में अब तक आम लोगों के साथ ही नेता, फिल्मी सितारे और बड़ी हस्तियां भी आ गई हैं। इसी कड़ी में ब्रिटेन के शाही परिवार का नाम भी जुड़ गया है। ब्रिटेन की मीडिया के अनुसार प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
Next in line to the throne, Prince Charles has tested positive for #COVID19: UK media (file pic) pic.twitter.com/QXlEcfNxpO
— ANI (@ANI) March 25, 2020