‘करवा ली बेज्जती’: पाकिस्तान रेडियो की अनपढ़ों वाली हरकत, लोगों ने मज़ाक़ बनाते हुए कहा पहले पढ़ लिख लो..

‘Karwali bezzati’: Radio Pakistan gets trolled after goofing up Ladakh’s weather report

Karwali bezzati : हाल ही में भारत के मौसम विभाग ने अपने वेदर बुलेटिन में गिलगिट-बल्टिस्तान को शामिल किया था। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत की नकल करने की कोशिश की लेकिन बिना अक्ल लगाए। पाकिस्तान ने एक ट्वीट में लद्दाख के मौसम का हाल बताते हुए -4 डिग्री को -1 डिग्री से अधिक बता दिया। फिर क्या लोगों ने ऐसा ट्रोल किया कि हर कोई हंसने लगा।

लद्दाख में मौसम की रिपोर्ट बताते हुए, रेडियो पाकिस्तान ने ट्वीट किया, “लद्दाख में, अधिकतम तापमान -4 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेंटीग्रेड है।” फिर क्या था इंटरनेट पर लोगों ने रेडियो पाकिस्तान को इतना ट्रोल किया कि वो खुद शर्मिंदा होगा कि आखिर क्यों उसने यह ट्वीट किया ।

हालांकि बाद में रेडियो पाकिस्तान ने ट्वीट को डिलीट कर दिया। वहीं एक यूजर ने लिखा, “यह तब होता है जब आप अपने मैथ्स और ज्योग्राफी लेक्चर को बंक करते हैं”।

Karwali bezzati : क्या थी लोगों की प्रतिक्रिया देखें

https://twitter.com/faceonely/status/1259536366976634882?s=19
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes