पिछले 2 दिनों में ITBP के 58 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए

ITBP Corona Positive News

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षाबलों के जवानों को देशवासियों की सुरक्षा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की चुनौतीपूर्ण स्थिति सामने आ गई है। बता दें कि बीते रविवार को ITBP के 56 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक ITBP के कुल 159 जवनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है

पिछले 24 घंटों में के में ITBP के (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के 2 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जवानों में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 159 हो गई है और 1 जवान रिकवर हो चुका है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 70,756 हो गई है, जिनमें से 46,008 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 12,454 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड