T20 मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की लगातार दूसरी हार WI ने बनाई 2-0 की बढ़त

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम के सामने अब T20 सीरीज गंवाने की नौबत आ गई है. 5 मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम की स्थिति खराब हो गई है. वेस्टइंडीज ने दूसरे T20 मैच में भारत को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कैरिबियाई टीम ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बना लिए और मैच 2 विकेट से अपने नाम कर लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 152 रन बनाए। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। ईशान किशन ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 24 रन का योगदान दिया। अक्षर ने 14 रन बनाए। इन चारों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन फिर फेल रहे। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोशेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए।

वहीं वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। शिमरन हेटमायर ने 22, रोवमन पॉवेल ने 21 और अकील हुसैन ने 16 रन का योगदान दिया। काइल मेयर्स ने 15 और अल्जारी जोशेफ ने 10 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 3 और युजवेन्द्र चहल ने 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला।

यह सीरीज अब भारत के लिए करो या मरो वाली हो गई है। सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बाकी तीनों मैच अपने नाम करने होंगे। तीसरा मैच मंगलवार को गुयाना के इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं? IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज 1971 युद्ध के नायक Sam Manekshaw की बहादुरी की अनसुनी कहानियां Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules