हिमाचल: कोरोना को मात देने वाला था यह जिला, आज एक साथ सामने आ गए 7 मामले, कुल मरीज हुए 383

Himachal Corona Update

हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला कोरोना को मात देने की राह में अग्रसर था, यहां गुरुवार दोपहर तक मात्र एक एक्टिव केस था। लेकिन देर शाम यहां कोरोना संक्रमण के एक साथ 7 नए मामले सामने आ गए। इन 7 पॉजिटिव मामलों में से 4 की ट्रेवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश और 2 की दिल्ली से जुड़ी हुई है।

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से सिरमौर जिले में 7, कांगड़ा जिले में 4, हमीरपुर जिले में 4, बिलासपुर और चंबा जिले में 1-1 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला हमीरपुर है, जहां कोरोना संक्रमण के कुल 118 नए मामले सामने आए हैं।

Himachal COVID 19 Corona Update

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 383 पहुंच गया है। जिनमें से 199 एक्टिव मामले हैं, जबकि 175 मरीज रिकवर हो चुके हैं। हिमाचल में अब तक 42703 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। अभी 339 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?