हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला कोरोना को मात देने की राह में अग्रसर था, यहां गुरुवार दोपहर तक मात्र एक एक्टिव केस था। लेकिन देर शाम यहां कोरोना संक्रमण के एक साथ 7 नए मामले सामने आ गए। इन 7 पॉजिटिव मामलों में से 4 की ट्रेवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश और 2 की दिल्ली से जुड़ी हुई है।
गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से सिरमौर जिले में 7, कांगड़ा जिले में 4, हमीरपुर जिले में 4, बिलासपुर और चंबा जिले में 1-1 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला हमीरपुर है, जहां कोरोना संक्रमण के कुल 118 नए मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 383 पहुंच गया है। जिनमें से 199 एक्टिव मामले हैं, जबकि 175 मरीज रिकवर हो चुके हैं। हिमाचल में अब तक 42703 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। अभी 339 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।