Yogi Adityanath Birthday : उत्तराखंड का बेटा कैसे बना उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री, पढ़ें उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़े रोचक किस्से

Yogi Adityanath Birthday : How Uttarakhand's son became the Chief Minister of Uttar Pradesh

Yogi Adityanath Birthday : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी उत्तराखंड के निवासी अजय सिंह बिष्ट थे। उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ था। हालांकि, सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वाश्रम (सन्यास से पहले) के इस जन्मदिन को नहीं मनाते हैं। योगी का गोरखपुर आगमन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर बेहद ही संघर्षपूर्ण रहा है। आगे पढ़ें

Yogi Adityanath Birthday : योगी ने गणित में बीएससी की है

1994 में दीक्षा के बाद, वह अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ बन गए। योगी हिंदू युवा वाहिनी संगठन संस्थापक भी हैं, जो कि हिंदू युवाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है। उनकी पढाई की बात करें तो, योगी आदित्यनाथ ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित में बीएससी की है।

महंत योगी आदित्यनाथ ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के शिष्य हैं, जो गोरक्षपीठाधीश्वर थे । साल 1998 से मार्च 2017 तक, योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रहे और हर बार उनकी जीत का आंकड़ा बढ़ता रहा।वहीं 2017 में एक बड़ी जीत के साथ, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जब 1998 में पहली बार योगी आदित्यनाथ 12 वीं लोकसभा (1998-99) के लिए चुने गए थे, तब सबसे युवा 26 साल की उम्र के सांसद थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड