हिमाचल में 24 घंटे में 14 नए मामले, संक्रमितों में आईटीबीपी जवान; किन्नौर 11वां जिला बना जहां कोरोना केस पाया गया

Himachal Corona Update : 14 new cases in himachal, Kinnaur became the 11th district where Corona was found

Himachal Corona Update: हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 13 संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री अन्य राज्यों से है, जबकि एक युवक कंटेनमेंट जोन के उल्लंघन के कारण संक्रमित हुआ है।

हिमाचल में बुधवार को कुल 14 मामले सामने आए हैं। वहीं किन्नौर हिमाचल का 11 वां जिला बन गया है, जहां कोरोना पाया गया है। हिमाचल में लाहौल स्पीति ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।

बुधवार को हिमाचल के कांगड़ा में 2, किन्नौर में 2, मंडी, हमीरपुर और चंबा में 2-2, शिमला और बिलासपुर में एक-एक मामले पाए गए। वहीं, ऊना में एक मामला सामने आया है। इस तरह, हिमाचल में कुल मामलों की संख्या अब 359 हो गई है। हमीरपुर में सबसे अधिक 114 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कांगड़ा में 90 और ऊना 39 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

हमीरपुर, मंडी में 2-2 मामले
मंडी के सुंदरनगर के मलोह इलाके के दोनों संक्रमित युवक 23 और 26 साल के हैं। इसके साथ ही मंडी जिले में कोरोना संक्रमित संख्या 17 हो गई है। पीड़ित 25 मई को मुंबई से और 26 मई को दिल्ली से टैम्पो ट्रैवलर के माध्यम से सुंदरनगर में 8 अन्य लोगों के साथ आए थे। वहीं, पीड़ितों के साथ आए अन्य लोगों को भी सूर्या होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है।

Himachal Corona Update: उना में आईटीबीपी का जवान कोरोना पॉजिटिव

ऊना जिले में भी एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। दिल्ली से लौटे ITBP के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस जवान की दिल्ली में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 32 वर्षीय हरोली क्षेत्र के इस सैनिक को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था, लेकिन मंगलवार को सैनिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।

किन्नौर में पति-पत्नी संक्रमित
किन्नौर जिले के उरनी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में सांगला में एक निजी कंपनी में काम कर रहे दिल्ली से लौटे पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों पहले 26 मई को ट्रेन से ऊना पहुंचे और फिर परिवहन निगम की बस से किन्नौर पहुंचे। इन्हीं के साथ शिमला के रामपुर का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। बताया जा रहा है कि युवक ज्यूरी में इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes