Uttarakhand weather: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Weather in Uttarakhand may change due to rain in next 48 hours, alert issued

Uttarakhand weather : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में झमाझम बारिश के लगातार जारी सिलसिले को देखते हुए, मौसम विभाग ने दिशा-निर्देश के साथ ही पूर्वमानुमान भी जारी किया हैl प्रदेश में आए मानसून ने आम जनमानस के समक्ष विकट परिस्थितियां पैदा कर दी हैं, जिसके चलते सभी तबके के लोगों को भारी संकट के साथ-साथ, कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार (Uttarakhand Meteorological Center), “उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, देहरादून तथा टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश, और साथ ही राज्य में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है|”

मौसम विभाग ( weather department ) के निदेशक डॉ विक्रम सिंह (Vikarm singh) ने बताया कि राजधानी देहरादून के साथ-साथ बागेश्वर, नैनीताल, और चंपावत जिले के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना हैl रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली के साथ-साथ कुमाऊं क्षेत्र में तेज गर्जना के साथ हल्की-हल्की बारिश होने की संभावना जताते हुए प्रदेश में येलो अर्लट जारी कर दिया गया है l वहीं नदी-नालों और बस्तियों के समीप रहने वाले लोगों को सावधान/सुरक्षित स्थान पर रहने की, और किसानों से लेकर व्यापारियों को सूझ-बुझ के साथ कार्य करने की सलाह दी गई हैl

राज्य में मंगलवार रात से कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव देखने के साथ-साथ यातायात मार्ग अवरुद्ध भी रहे l मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान (forecast ) के अनुसार 8 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश रहने के आसार हैं l

Facebook
Twitter
LinkedIn
बद्रीनाथ धाम: भगवान विष्णु का दिव्य निवास भगवान शिव की डोली पहुंची तुंगनाथ, खुले कपाट खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, जानिए पूरी प्रक्रिया Amazon Great Summer Sale में 40% तक सस्ते हो जाएंगे फोन Online ठगी होने पर किस नंबर पर करें शिकायत?