Chamoli Accident: चमोली हादसे में 16 लोगों की मौत, सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Chamoli Accident: चमोली में हुए हृदयविदारक घटना से पूरा प्रदेश हिल गया। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। एक झटके में इतनी मौतों के बाद माहौल गमगीन है। वहीं, हादसे के बाद मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग बूरी तरह से झुलसे हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को घटना की विस्तृत और गहन जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली। हादसे की जांच एडीएम प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी को सौंपी गई है।

सीएम धामी एम्स के लिए रवाना

सीएम धामी चमोली के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर टिहरी से वापस लौट गया। वहीं गंभीर रूप से घायल जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील कुमार को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।अब सीएम एम्स में झुलसे हुए लोगों को देखने जा रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ें: नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट लगने से 15 लोगों की मौत, कई झुलसे

घटना स्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री 

चमोली जनपद में हुई दुःखद घटना की सूचना मिलते ही जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों को उपचार हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये।

पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और झुलसे लोगों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली।

मृतकों की लिस्ट

उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी पीपलकोटी
होमगार्ड मुकंदे राम, पुत्र श्यामदास, निवासी हरमानी चमोली, उम्र 55
होमगार्ड गोपाल, पुत्र माधव सिंह, निवासी ग्राम रूपा चमोली, उम्र 57 वर्ष
होमगार्ड सोबत लाल, निवासी ग्राम पाडुली
सुमित, पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल, निवासी ग्राम
रांगतोली, चमोली, उम्र 25 वर्ष
सुरेंद्र, पुत्र विजय लाल, निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33
देवी लाल, पुत्र असील दास, निवासी हरमानी , उम्र 45 वर्ष
योगेंद्र सिंह, पुत्र महिपाल सिंह, निवासी हरमानी
सुरेंद्र सिंह रावत, पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह, निवासी हरमानी उम्र 38 वर्ष
मनोज कुमार, निवासी हरमानी, उम्र 38 वर्ष
सुखदेव, पुत्र एलम दास, ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
प्रमोद कुमार, पुत्र सुदामा लाल, निवासी हरमानी
दीपू कुमार, पुत्र महेंद्र लाल, निवासी हरमानी , उम्र- 33
महिपाल, पुत्र दुर्लप सिंह, निवासी ग्राम रंगतोली, उम्र- 60 वर्ष
विपिन,पुत्र सोबत, निवासी पाटोली गोपेश्वर, उम्र 26 वर्ष

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड