लॉकडाउन में जुबिन नौटियाल ने ऑनलाइन शो से जीता चाहने वालों का दिल, लाखों लोगों ने देखा लाइव

Jubin Nautiyal Live music concert on Facebook and Youtube amid India Lockdown

लॉकडाउन के इस दौर में घर पर बोर हो रहे अपने प्रशंसकों के लिए जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने ऑनलाइन शो के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति दी। देहरादून स्तिथ अपने घर की छत से जुबिन ने अपने फैन्स के लिए एक लाइव कॉन्सर्ट रखा। इस दौरान जुबिन अपने प्रशंसकों को कोरोना से लड़ने और घर पर माहौल बेहतर बनाने के साथ खाली वक्त के सदुपयोग के टिप्स भी दिए।

लॉकडाउन के कारण जुबिन अपने दून स्थित घर आए हुए हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए फेसबुक पेज व यू-ट्यूब पेज पर ऑनलाइन शो रखा। उनके चाहने वालों ने इस शो का भरपूर आनंद उठाया। जुबिन ने अपना शो कोरोना से मुकाबला कर रहे दुनियाभर के मेडीकल स्टॉफ, पुलिस फोर्स, आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी कर्मचारी व मीडिया को समर्पित किया है।

जुबिन ने अपने घर की छत से शाम पांच शो की शुरुआत की। उनका शो दो मिलियन से अधिक प्रशंसकों ने ऑनलाइन देखा और जोशीले कमेंट किए। शो का टाइटल अलोन होम अलोन विद जुबिन नौटियाल (Alone Home, Alone with with Jubin Nautiyal) रखा गया। करीब 40 मिनट के फेसबुक शो के बाद देर शाम आठ बजे जुबिन ने यू-ट्यूब फेंस के लिए भी 40 मिनट का शो किया।

Watch: Alone Home with Jubin Nautiyal Live Show

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?