लॉकडाउन के इस दौर में घर पर बोर हो रहे अपने प्रशंसकों के लिए जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने ऑनलाइन शो के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति दी। देहरादून स्तिथ अपने घर की छत से जुबिन ने अपने फैन्स के लिए एक लाइव कॉन्सर्ट रखा। इस दौरान जुबिन अपने प्रशंसकों को कोरोना से लड़ने और घर पर माहौल बेहतर बनाने के साथ खाली वक्त के सदुपयोग के टिप्स भी दिए।
लॉकडाउन के कारण जुबिन अपने दून स्थित घर आए हुए हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए फेसबुक पेज व यू-ट्यूब पेज पर ऑनलाइन शो रखा। उनके चाहने वालों ने इस शो का भरपूर आनंद उठाया। जुबिन ने अपना शो कोरोना से मुकाबला कर रहे दुनियाभर के मेडीकल स्टॉफ, पुलिस फोर्स, आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी कर्मचारी व मीडिया को समर्पित किया है।
जुबिन ने अपने घर की छत से शाम पांच शो की शुरुआत की। उनका शो दो मिलियन से अधिक प्रशंसकों ने ऑनलाइन देखा और जोशीले कमेंट किए। शो का टाइटल अलोन होम अलोन विद जुबिन नौटियाल (Alone Home, Alone with with Jubin Nautiyal) रखा गया। करीब 40 मिनट के फेसबुक शो के बाद देर शाम आठ बजे जुबिन ने यू-ट्यूब फेंस के लिए भी 40 मिनट का शो किया।