उत्तरकाशी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत श्री जयेंद्र पुरी ने PM राहत कोष में दान किये 1 लाख रुपये

Uttarkashi: Mahant of Shri Kashi Vishwanath Temple donates 1 Lakh to PM cares fund

विश्वव्यापी कोरोना महामारी से निपटने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी के महंत श्री जयेंद्र पुरी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का चेक काशी विश्वनाथ जी के आशीर्वाद के रूप में भेंट किया। धनराशि का चेक गंगोत्री विधायक श्री गोपाल रावत एवम जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान जी के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में भेंट किया गया।

साथ ही महंत जी द्वारा विश्व कल्याण के लिए महा मृत्युंजय भगवान विश्वनाथ से प्रार्थना की गई कि जल्द ही इस महामारी से भारत को निजात मिल जाएगी। महंत श्री जयेंद्र पुरी जी द्वारा देशवासियों से आग्रह किया गया कि इस महामारी से लड़ने में सभी एकजुटता दिखाएं और सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का अक्षरस: पालन करें। उन्होंने जनता से प्रधानमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक दान करने की अपील की है।

उत्तरकाशी स्तिथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में शिव की प्रत्येक दिन पूजा की जाती है और श्रद्धालुओं का स्वागत घंटी की आवाज और पूजा में पंडितों द्वारा मंत्रों के जाप से किया जाता है। यह मंदिर अपनी लोकप्रियता के कारण चार धाम यात्रा का हिस्सा भी माना जाता है। जो तीर्थयात्री गंगोत्री धाम की यात्रा करते है, वह उत्तरकाशी के इस प्रसिद्ध मंदिर में भगवान शिव के दर्शन जरूर करता है।


अब हम बनेंगे आपकी आवाज

अपने गांव, शहर या पहाड़ों से जुड़ी किसी नेक काम या फिर कोई समस्या को जनता और प्रशासन तक पहुंचाने में हम अपने न्यूज पोर्टल जे माध्यम से आपकी आवाज बनेंगे। आप हमें अपने आसपास किसी खास जगह, कोई सामाजिक कार्य के बारे में भी लिखकर भेजे सकते हैं।

(अपने नाम और पत्ते के साथ हमें weuttarakhandmedia@gmail.com पर mail करें या फिर आप हमें Facebook और Instagram पर हमें सीधे मैसेज भेज सकते हैं)


Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?