Uttarkashi Accident: उत्तरकाशी जिले में बच्चों से भरी यूटिलिटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, बचाने को दौड़े ग्रामीण

Uttarkashi Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव के समीप एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान वाहन में 15-16 बच्चे सवार थे। जिनमें से कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई हैं, और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर परिजन और ग्रामीण भी पहुंचे।

दरअसल, यह घटना सोमवार सुबह की है, जहां उत्तरकाशी जनपद की बडकोट तहसील क्षेत्र में राजगढ़ी के पास बच्चों से भरी यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह वाहन बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। जहां धराली गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। बच्चों की आवाज सुनते ही ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े और बच्चों को सुरक्षित निकाला गया।

बता दें, घटना के समय वाहन में करीब 15-16 बच्चे सवार थे, जो कि बनाल पट्टी के थानकी और भानी गांव के हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 आपातकालीन सेवा तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चोटील हुए बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसे होने से टल गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?