Uttarakhand Weather: प्रदेश में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, भारी बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी देहरादून में पिछले दस सालों में जुलाई महीने में भारी बारिश का रिकॉर्ड टूटा । साथ ही आज भी प्रदेश के कई जिलो में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है।

उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध दस साल के डाटा के अनुसार, 2021 में सर्वाधिक 808 mm और 2019 में सबसे कम 402 mm बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी देहरादून में जुलाई महीने में सामान्य से 58 फीसदी ज्यादा 845.3 mm बारिश दर्ज की गई। पूरे उत्तराखंड में सामान्य 417.8 mm से 32 फीसदी और 552.7 mm से ज्यादा से बारिश दर्ज की गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?