Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। झमाझम बारिश से जहां पहाड़ के पहाड़ दरक गए हैं, वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं। सड़कों पर जगह-जगह भूस्खलन का मलबा और बाढ़ का पानी आ गया । अतिवृष्टि के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचा। वहीं राजधानी समेत चार जिलों में आने वाले दिनों में लोगों को बारिश से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
मॉनसून की लगातार सक्रियता के बाद प्रदेश भर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है। उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत 4 जिलों में आज भी तेज गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि, अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग की एडवायजरी के मद्देनजर प्रशासन भी सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो सकते हैं। अगले कुछ दिनों में लैंडस्लाइड की भी घटनाएं देखने को मिल सकती है। पहाड़ों में सफर करते समय बारिश से बचने का इंतजाम पास रखें। बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई ।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में जुलाई में 552.7 MM बारिश हुई थी, जो सामान्य से 32 फीसदी अधिक है। जबकि, 25 अगस्त तक 342.3 MM बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 5 फीसदी अधिक है।