Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में लंबे समय से जारी भारी बारिश के बाद मौसम ने करवट ली थी, कि इस बीच एक बार फ़िर आमजनमानस को बारिश की मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड में थमें बारिश के कहर बाद जहां आमजन को राहत के आसार दिखें, उस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शनिवार 2 सितंबर को हल्की बारिश रहने के आसार जताएं । मौसम विभाग (Weather) ने पर्वतीय जिलों बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। जबकि, शनिवार को कुछ जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

मौसम विभाग(weather department) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की राजधामी देहरादून और बागेश्वर जिले में अब तक सबसे अधिक बारिश हुई है। बता दें, राजधानी देहरादून में 1608.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 56 फीसदी अधिक है। वहीं बागेश्वर जिले में सामान्य से 174 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में अब तक 1561.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। हरिद्वार में सामान्य से 80 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड की गई। अब तक जिले में 1236 मिमी बारिश हो चुकी है।

टिहरी में सामान्य 41 प्रतिशत अधिक 943 मिमी, चमोली में 64 प्रतिशत अधिक 862.1 मिमी बारिश हो चुकी है, लेकिन पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा में सामान्य कम बारिश रिकॉर्ड की गई है और ऊधमसिंह नगर जिले में सामान्य 33 प्रतिशत अधिक यानी 1051.8 मिमी बारिश हो चुकी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं? IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज 1971 युद्ध के नायक Sam Manekshaw की बहादुरी की अनसुनी कहानियां Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी