उत्तराखंड में मंगलवार दोपहर 2.00 बजे तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 68 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 21 एक्टिव केस हैं, जबकि 46 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, सोमवार रात गुजरात के सूरत से 1200 उत्तराखंड प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन काठगोदाम पहुंची है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 12 अप्रैल के COVID 19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। मंगलवार को विभिन्न जिलों से जांच के लिए भेजे गए 238 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
उत्तराखंड में अब तक जांच के लिए भेजे गए 9390 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 436 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों का डबलिंग रेट 45 दिन है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के COVID 19 हैल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का 67.65% रिकवरी रेट है। वहीं प्रदेश में अब तक टेस्टिंग के लिए गए कुल सैंपल में से मात्र 0.72% सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में अब तक 13,43,630 लोगों ने ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड किया है।
