Tomato price: कम नहीं हो रही कीमत, टमाटर पहुंचे 200 पार

Tomato price: एक बार फिर से टमाटर के दामों ने 200 रुपए का आंकड़ा छू लिया है, जबकि दो दिन पहले ही टमाटर के दाम 120 रुपए प्रति किलो थे। दाम बढ़ने-घटने से लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें आवक कम होने की वजह से टमाटर के दामों में फिर से वृद्धि हो गई है।

बरसात के मौसम में थोक मंडियों में आवक कम होने से यूं तो हर वर्ष ही सब्जियां महंगी हो जाती हैं। मगर, इस बार टमाटर के दाम जिस तरह आसमान छू रहे हैं, उससे आम आदमी की खरीद से टमाटर लगभग गायब हो गया है। कुछ दिनों से देहरादून जिला प्रशासन ने सब्जियों के दामों में हस्तक्षेप करने के बाद, टमाटर के लगातार बढ़ते दामों पर थोड़ी ढील देते हुए आमजन को राहत दी थी। लेकिन जिला प्रशासन के नजर फेरते ही फिर से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं।

इस बार 200 पार, यह नारा किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं बल्कि टमाटर की बढ़ती कीमतों पर ग्राहकों का है। ऋषिकेश में एक बार फिर टमाटर के दाम 240 रुपये तक जा पहुंचे हैं।

दरअसल, बरसात के मौसम में तमाम जगह सड़कें खराब होने के कारण थोक मंडी तक टमाटर नहीं पहुंच पा रहे हैं। हिमाचल से आने वाले टमाटर की आवक इस बार सबसे अधिक प्रभावित हुई है। जिस वजह से थोक मंडी में पर्याप्त मात्रा में टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है, जबकि टमाटर की मांग अधिक है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?