देशव्यापी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में बड़े ऐलान किये हैं। इस संबोधन में पीएम ने देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के साथ लॉकडाउन 4 का ऐलान भी किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नए नियमों के साथ लॉकडाउन 4 लागू किया जाएगा।
लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी ने तीसरी बार देश की जनता को संबोधित किया और कहा, “लॉकडाउन 4 नए रंगरूप वाला होगा। कोरोना लंबे समय तक हमारे जीवन का हिस्सा रहेगा, लेकिन हमारी जिंदगी इसके इर्द गिर्द ही नहीं बनी रह सकती। हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, मास्क पहनेंगे और काम भी करेंगे। लॉकडाउन 4 नए रंगरूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा।”
पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4 के ऐलान के बारे में आगे कहा, “राज्यों से जो सुझाव मिले हैं उसके मुताबिक ही इसकी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी। हम कोरोना से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे। जो हमारे वश में है, वही सुख है, आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ सशक्त भी करती है। अपने स्वास्थ्य का, परिवार का जरूर ध्यान रखिए।”
20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा-
PM मोदी ने कोरोना संकट के दौरान 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है।
हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं,
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
जो रिजर्व बैंक के फैसले थे,
और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है,
उसे जोड़ दें तो ये
करीब-करीब
20 लाख करोड़ रुपए का है।
ये पैकेज भारत की
GDP का
करीब-करीब
10 प्रतिशत है: PM @narendramodi #AatmanirbharBharat
रोजाना बन रहे 2 लाख पीपीई (PPE) किट और एन-95 मास्क-
PM मोदी ने बताया, जब कोरोना संकट शुरु हुआ,
तब भारत में एक भी पीपीई (PPE) किट नहीं बनती थी। एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था। वर्तमान में भारत में हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं।
https://twitter.com/PMOIndia/status/1260217364940898304?s=19
लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना पड़ेगा-
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है, न सिर्फ लोकल Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार प्रसार भी करना है।
आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है,
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
न सिर्फ
लोकल Products
खरीदने हैं,
बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।
मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है: PM @narendramodi #AatmanirbharBharat