Leopard Attack: आंगन में खेल रहे 3 साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार, परिजनों में कोहराम

Leopard Attack: 50-year-old woman, dead body found in bushes three days later

Leopard Attack: पहाड़ों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद टिहरी के भदूरा पट्टी के एक गांव में गुलदार ने घर के आंगन में खेल रहे 3 साल के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से गांव में जहां कोहराम मचा है, तो वहीं मासूम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है।

उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई । प्रतापनगर क्षेत्र के भरपुरिया गांव में घर के आंगन में खेल रहे 3 साल के मासूम बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। परिजनों एवं ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार घर के आंगन से करीब 50 मीटर की दूरी पर मासूम को छोड़ गया।

काफी ढूढ़ृ-खोज के बाद बच्चा धान के खेतों के बीच रोते हुए मिला। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में घायल बच्चे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

लंबगांव वन क्षेत्राधिकार मुकेश रतूड़ी एवं लंबगांव थानाध्यक्ष एम.एस रावत ने बताया कि, शनिवार शाम 7.30 बजे भरपूरिया गांव से गुलदार के हमले की सूचना मिली थी। टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो रही थी कि परिजन घायल अवस्था में मासूम को उपचार के लिए लंबगांव अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला व ग्राम प्रधान मातबर सिंह पंवार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है। वहीं घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में तत्काल पिंजरा लगाने के साथ वन विभाग की गश्ती टीम तैनात करने की मांग की है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?