Khilap Singh Negi: भारतीय सेना में तैनात देवभूमि उत्तराखंड का लाल शहीद, 2 साल पहले सेना में हुआ था भर्ती

News Cover thumbnail (31)

Khilap Singh Negi: भारतीय सेना में तैनात देवभूमि के 21 वर्षीय जवान खिलाप सिंह नेगी शहीद हो गए। पिछले एक माह से लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शहीद खिलाफ सिंह ने रविवार को शाम 5 बजे दम तोड़ा। बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही कनोल गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, शहीद के माँ-पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

मूल रूप से चमोली जिले के गोपेश्वर नंदानगर विकास खंड के दूरस्थ कनोल गांव के रहने वाले खिलाप सिंह नेगी साल 2021 में भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती हुए थे। जो मात्र 2 वर्षों के अंदर ही अपने प्राणो को न्योछावर कर गए। बता दें, वर्तमान में जयपुर में तैनात शहीद खिलाप की अभी शादी नहीं हुई थी। खिलाप सिंह के शहीद होने की खबर मिलते ही नंदानगर में मातम पसर गया। कनोल गांव में भी सन्नाटा है। खिलाफ सिंह नेगी उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ से घर लाया जा रहा है।

बेटे की मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है। शहीद के पार्थिव शरीर को लखनऊ से घर लाया जा रहा है और मंगलवार को सितेल में पैतृक घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड