Haldwani : आग लगने से जलकर राख हो गई गरीब पिता की सारी जमा-पूंजी, बेटी की शादी के दहेज के लिए जोड़ा था सामान…

Haldwani : पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए बड़े प्यार से सामान जोड़ा था, लेकिन क्या पता था कि सब कुछ एक पल में खत्म हो जाएगा। आग लगने के कारण बेटी के दहेज का सामान भी जलकर राख हो गया।

इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके के इंदिरा नगर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक घर जलने लगा। बुधवार की सुबह चार बजे घर के सभी लोग सेहरी खा रहे थे। तभी अचानक पड़ोसियों ने छत के कमरे में धुआं उठने की सूचना दी।

Haldwani: परिवार वालों ने इसी महीने बेटी की शादी

घर के सभी लोग ऊपर छत पर पहुंचे और कमरे से आग की लपटें उठती देखी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में परिवार और पड़ोसियों ने तुरंत बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तमाम कोशिशों के बाद करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

परिवार वालों ने इसी महीने बेटी की शादी की तारीख तय की थी, लेकिन तालाबंदी के कारण शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। गरीब पिता ने अपनी जीवन भर की जमा पूंजी से अपनी बेटी के दहेज के लिए सामान जोड़ा था।

जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दहेज का सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में रखे सारे कपड़े भी जल गए। दहेज के सामान के साथ ही घर की छत भी आग से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?