Chardham Yatra: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश के संबंध में शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही बताया कि अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न हर परिस्थिति की स्वयं भी मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। वहीं आपदा प्रबंधन सचिव ने यात्रियों और स्थानीय लोगो की सुरक्षा को देखते हुए चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है।
मुख्यमंत्री धामी ने बारिश के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक की जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से देते हुए बताया, “उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के संबंध में शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। जनपद पौड़ी में अतिवृष्टि के कारण कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूँ। SDRF और जिला प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुई हैं, साथ ही घायलों को समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान भारी बारिश के दृष्टिगत सभी अधिकारियों, SDRF की टीमों एवं राहत एवं बचाव में लगे सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया। प्रदेश में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न हर परिस्थिति की स्वयं भी मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।”
उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के संबंध में शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 14, 2023
जनपद पौड़ी में अतिवृष्टि के कारण कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।… pic.twitter.com/GxpS4orKro
वहीं भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को अनकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको मध्यनजर रखते हुए आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने 14 व 15 अगस्त के लिए चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है।

बता दें, भारी बारिश उत्तराखंड में कहर बरपा रही है। लगातार बारिश ने प्रदेश के हालात बुरी तरह बिगाड़ दिए हैं। लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही कई जगह बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं। बता दें, बारिश के चलते कृषि भूमि, सड़क, पुल समेत सार्वजनिक संपत्ति को खासा नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद से NDRF की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।