Chamoli Cloud Burst: चमोली में फिर फटा बादल, नदियों ने धारण किया विकराल रूप

News Cover thumbnail (23)

Chamoli Cloud Burst: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में एक बार फिर से बारिश ने कहर बरपाया। बता दें, गुरुवार देर रात सोल क्षेत्र में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना सामने आई है। जिसके चलते प्राणमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा। साथ ही पिंडर नदी भी उफान पर आ गई।

गुरूवार देर रात चमोली जिले के थराली क्षेत्र में सोल घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में चमक और तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हुई। बता दें, ब्रह्मताल, सुपताल और भेकल ताल क्षेत्र में बादल फटने से प्राणमति नदी रौद्र रूप से बहने लगी। साथ ही अतिवृष्टि के कारण सोल घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में पहाड़ के हिस्से दरकते हुए प्राणमति नदी में टूटकर आ गए।

बता दें, प्राणमति नदी में बड़े-बड़े बोल्डर और सैकड़ों पेड़ तिनके की तरह बहने लगे। विकराल रुप धारण की हुई नदी की आवाज जैसे ही तेज आनी शुरु हुई वैसे ही तुरंत क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों ने थराली, कुलसारी, हरमनी गांव में नदी किनारे रह रहे लोगों को घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा। लेकिन नदियों का पानी लोगों के घरों व शिव मंदिर में घुस गया। इससे भारी नुकसान हुआ है। कई घर क्षतिग्रस्त भी हो गए।

वहीं थराली क्षेत्र में देर रात को स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को नदी किनारे से हटाया। साथ ही थराली में पिंडर नदी के किनारे रहने वाले लोगों ने ग्वालदम थराली तिराहा और नासिर बाजार में जाकर रात बिताई। इससे पूर्व भी पिंडर नदी कई बार इस क्षेत्र में बड़ा नुकसान कर चुकी है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते और पिंडर नदी के जलस्तर बढ़ने से लोगों में खौफ का माहौल बना है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड