Badrinath Dham: बद्रीनाथ को बौद्ध मठ बताने पर स्वामी अच्युतानंद ने स्वामी प्रसाद के खिलाफ दी तहरीर

Badrinath Dham: बद्रीनाथ विवादित बयान को लेकर स्वामी अच्युतानंद ने सपा के सचिव स्वामी प्रसाद के खिलाफ तहरीर दी है। अच्युतानंद तीर्थ का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है, उससे हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है।

स्वामी अच्युतानंद ने सामजवादी पार्टी के महासचिव स्‍वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा दिए गए विवादित बयान के चलते सपा सचिव के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से हिंसा भड़क सकती है। स्वामी अच्युतानंद ने बद्रीनाथ को प्राचीन बौद्ध मठ बताने वाले स्वामी प्रसाद के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। स्वामी का कहना है कि उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है उससे हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है।

बता दें कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने बताया कि 28 जुलाई को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि 8वीं शताब्दी तक बद्रीनाथ बौद्ध मठ था उसके बाद यह बद्रीनाथ धाम हिन्दू तीर्थ स्थल बनाया गया, यही सच है।

क्या है मामला

सामजवादी पार्टी के महासचिव स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तराखंड के पवित्र धार्मिक स्थल बद्रीनाथ धाम को बौद्ध मठ बताया था। मौर्य ने अपने बयान में कहा था कि बद्रीनाथ 8वीं सदी तक बौद्ध धर्म स्थल था, जिसके बाद बौद्ध मठ को खत्म करके वहां बद्रीनाथ मंदिर बनाया गया। बता दें इस से पहले भी पव‍ित्र ग्रन्‍थ रामचर‍ितमानस पर भी मौर्य ने विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने महाकाव्य रामचरितमानस के कुछ प्रसंगों में वर्णवादी सोच और भेदभावपरक वर्ण व्यवस्था के समर्थन वाले शब्दों को हटाने की मांग की थी। स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान से उत्तराखंड में चौतरफा विरोध देखने को मिल रहा है।

स्वामी मौर्य पर सीएम ने किया था कटाक्ष

स्‍वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा था । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि बदरीनाथ धाम दुनिया भर के लोगों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है और (सपा नेता) द्वारा दिया गया बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि वह जिस गठबंधन का हिस्सा हैं, उनके लिए ऐसे बयान देना स्वाभाविक है।

सीएम ने मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा था कि कम से कम स्वामी प्रसाद मौर्य को ऐसे बयान देने से पहले ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनके नाम के आगे स्वामी है। और महागठबंधन के एक सदस्य के रूप में सपा के एक नेता की ओर से दिया गया यह बयान कांग्रेस और उसके सहयोगियों की देश व धर्म विरोधी सोच को दर्शाता है। वहीं सीएम ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि सपा के सर्वोच्च नेता की पत्नी श्रीमती डिंपल यादव जी जो उत्तराखण्ड की बेटी हैं, मैं चाहूंगा कि वे ऐसी विघटनकारी सोच रखने वाले अपनी पार्टी के नेता को अवश्य जवाब दें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?