भीषण हादसा: देहरादून में ढहा पूरा मकान, दो परिवार दबे; दो महिलाओं की मौत

3 dead as building collapsed in Chhukhuwala, Dehradun

देहरादून में मंगलवार रात एक घर में सो रहे दो परिवारों के 08 लोगों के लिए काल बनकर आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार देर रात राजधानी के इंद्रा काॅलोनी में एक पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। देर रात इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य चलाया गया।

चुखूवाला स्थित इंद्रा काॅलोनी में मंगलवार रात दो बजे घर के पीछे स्थित प्लॉट का पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। वहीं सुबह इस मलबे से करीब चार बजे एक गर्भवती महिला सहित चार लोगों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद उस गर्भवती महिला की मौत हो गई।

मलबे से दूसरी महिला का शव भी निकाल लिया गया है। बाकी लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस के जवान राहत बचाव कार्य में लगे हैं।वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि उक्त पुश्ता अवैध रूप से बनाया जा रहा था। जिसके लिए कई बार मकान मालिक को कहा भी गया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?