भारत में आज यानी 14 अप्रैल को 21 दिवसीय लॉकडाउन का आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन का पालन करने के लिए देशवासियों को धन्यवाद किया। साथ ही साथ कोरोना वायरस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान लिया। PM मोदी ने कहा, इस लॉकडाउन का भी वैसे ही पालन करना है, जैसा हम अबतक करते आ रहे हैं।
भाषण में क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने:
> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन का पालन करने के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया।
लॉकडाउन के इस समय में देश के लोग जिस तरह नियमों का पालन कर रहे हैं,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
जितने संयम से अपने घरों में रहकर त्योहार मना रहे हैं,
वो बहुत प्रशंसनीय है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
> अन्य देशों से बेहतर है भारत की स्थिति
आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
आप उसे
भली-भांति जानते हैं।
अन्य देशों के मुकाबले,
भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए,
आप इसके सहभागी भी रहे हैं और साक्षी भी: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
>भारत ने सही समय पर सम्पूर्ण लॉकडाउन करने का बड़ा कदम उठाया था
भारत ने holistic approach
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
न अपनाई होती,
integrated approach
न अपनाई होती,
तेज फैसले न लिए होते तो आज भारत की स्थिति कुछ और होती।
लेकिन बीते दिनों के अनुभवों से ये साफ है कि हमने जो रास्ता चुना है, वो सही है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
जब हमारे यहां कोरोना के सिर्फ 550 केस थे,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
तभी भारत ने
21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एक बड़ा कदम उठा लिया था।
भारत ने,
समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया,
बल्कि जैसे ही समस्या दिखी, उसे,
तेजी से फैसले लेकर उसी समय रोकने का प्रयास किया: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
भारत ने चुनी सही राह
भारत ने holistic approach
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
न अपनाई होती,
integrated approach
न अपनाई होती,
तेज फैसले न लिए होते तो आज भारत की स्थिति कुछ और होती।
लेकिन बीते दिनों के अनुभवों से ये साफ है कि हमने जो रास्ता चुना है, वो सही है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
अगर इस लॉकडाउन को आर्थिक स्थिति से देखा जाए तो ये मंहगा जरूर है, मगर देशवासियों की जान से बढ़कर कोई चीज नहीं।
अगर सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो अभी ये मंहगा जरूर लगता है लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती।
सीमित संसाधनों के बीच,
भारत जिस मार्ग पर चला है,
उस मार्ग की चर्चा आज दुनिया भर में हो रही है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
सभी के सुझावों को ध्यान में रखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस लॉकडाउन का वैसे ही पालन करना है जैसा अबतक हम करते आ रहे हैं।
सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।
साथियों,
सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
>देश में कोरोना हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।
इसलिए हमें Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
जिन स्थानों के Hotspot में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी।
नए Hotspots का बनना,
हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
20 अप्रैल तक हर कस्बे, थाने, जिले और राज्य को बारीकी से परखा जाएगा। जो क्षेत्र कोरोना हॉटस्पॉट नहीं होंगे या फिर जिनकी हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी उन्हें कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी।
अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
20 अप्रैल तक हर कस्बे,
हर थाने,
हर जिले,
हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है,
उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है,
ये देखा जाएगा: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
जो Hotspot में नहीं होंगे,
और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी,
वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
देश में 220 से ज्यादा टेस्टिंग लैब में काम हो रहा है और फिलहाल 1 लाख से ज्यादा बेड तैयार हैं।
हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के मोर्चे पर भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
जहां जनवरी में हमारे पास कोरोना की जांच के लिए सिर्फ एक लैब थी,
वहीं अब 220 से अधिक लैब्स में टेस्टिंग का काम हो रहा है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 7 बातों पर देशवासियों से मांगा साथ:
हम धैर्य बनाकर रखेंगे,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे।
इसी विश्वास के साथ अंत में,
मैं आज 7 बातों में आपका साथ मांग रहा हूं: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
- अपने घर के बुजुर्गों का ख्याल रखें। ख़ासकर की जिन्हें कोई पुरानी बीमारी हो। उनकी हमें अतिरिक्त देखभाल करनी है।
- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पालन करें। घर में बने फेसकवर, मास्क का जरूर इस्तेमाल करें।
- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें। गर्म पानी और काढ़ा का निरंतर सेवन करें।
- कोरोना संक्रमण के फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
- जितना हो सकें गरीब परिवारों की देखरेख करते रहें।
- अपने बिजनेस व उद्योग में साथ काम करने वालों लोगों के प्रति संवेदना रखें। किसी को नौकरी से न निकालें।
- कोरोना योद्धाओं- डॉक्टर, नर्स, पुलिस व सफाई कर्मचारियों का पूरा आदर सम्मान करें।
अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने की अपील की है।
पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
जहां हैं,
वहां रहें,
सुरक्षित रहें।
वयं राष्ट्रे जागृयाम”,
हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona