भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन को लागू हुए 40 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। इस दौरान सोशल मीडिया पर प्रकृति और जगंली जानवरों की कई खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अभी हाल ही में गोवा में बड़ी बिल्लियों की एक दुर्लभ प्रजाति के जानवर ‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther) की तस्वीर सामने आई है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ‘ब्लैक पैंथर’ की फ़ोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा, “गोवा के समृद्ध वन्य जीवन की एक शानदार झलक। नेत्राली वन्यजीव अभयारण्य में ब्लैक पैंथर कैमरे में कैद किया गया।”
A great glimpse of Goa's rich wildlife. Black Panther camera trapped at Patiem Beat of Netravali Wildlife Sanctuary. pic.twitter.com/p7IVuHDLP1
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) May 6, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की गोवा के नेत्रवली अभयारण्य में पहली बार एक ब्लैक पैंथर देखा गया है, हालांकि इस इलाको को बाघों के घर के रूप में भी जाना जाता है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि अभयारण्य में यह एक अकेला ब्लैक पैंथर है या इसके अलावा और भी हैं।
Black Panther: ‘लौट आया बघीरा’
वहीं ट्विटर पर ये तस्वीर देख कर कुछ यूजर को जंगल बुक के ‘बघीरा’ की याद आ गयी। वे लिखते हैं ‘ जंगल में बघीरा लौट आया है।
फोटो देख के बगीरा की याद आ गई 😍😍🤗🤗
— krishna rayakwar (@KrishnaRayakwar) May 7, 2020
Bagheera Return 😊😊😊
— Guddu Chetan (@rizon_guddu) May 7, 2020
यही तो है प्रकृति की खूबसूरती जिसे इंसान हमेशा अनदेखा करता 😍😍😍
— 🐊👑 GʰόŞт 𝕣𝔦𝐃𝓔я(𝐆𝕠ⓖⓄ) ♝♚ (@theindiansss) May 7, 2020
That's.. An amazing camera trap..!! Nature is reviving.. ! Animals are coming back to environment!!!
— Akash Maity (@maity_akash1981) May 7, 2020