‘लौट आया बघीरा’ लॉकडाउन में गोवा में घूमता नजर आया ब्लैक पैंथर, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

Black panther Spotted in Goa amid Lockdown

भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन को लागू हुए 40 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। इस दौरान सोशल मीडिया पर प्रकृति और जगंली जानवरों की कई खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अभी हाल ही में गोवा में बड़ी बिल्लियों की एक दुर्लभ प्रजाति के जानवर ‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther) की तस्वीर सामने आई है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ‘ब्लैक पैंथर’ की फ़ोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा, “गोवा के समृद्ध वन्य जीवन की एक शानदार झलक। नेत्राली वन्यजीव अभयारण्य में ब्लैक पैंथर कैमरे में कैद किया गया।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की गोवा के नेत्रवली अभयारण्य में पहली बार एक ब्लैक पैंथर देखा गया है, हालांकि इस इलाको को बाघों के घर के रूप में भी जाना जाता है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि अभयारण्य में यह एक अकेला ब्लैक पैंथर है या इसके अलावा और भी हैं।

Black Panther: ‘लौट आया बघीरा’

वहीं ट्विटर पर ये तस्वीर देख कर कुछ यूजर को जंगल बुक के ‘बघीरा’ की याद आ गयी। वे लिखते हैं ‘ जंगल में बघीरा लौट आया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?