HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया घोषित, 68.11% को मिली सफलता, यहां देखें रिजल्ट

HPBOSE 10th Result 2020 - Himachal Board 10th result

HPBOSE 10th Result 2020: कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। मंगलवार सुबह से ही 10वीं के विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार HPBOSE ने मंगलवार शाम को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट hpbose.org पर रिजल्ट घोषित कर दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमाचल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि इस साल 68.11% विद्यार्थी पास हुए हैं। आपको बता दें कि इस साल 1,04,336 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी। जिनमें से 70,571 विद्यार्थियों को सफलता हाथ लगी है। जबकि 5617 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है।

बता दें कि साल 2019 में अथर्व ठाकुर ने 98.71% अंकों के साथ 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था। पारस, ध्रुव शर्मा, रिधि शर्मा 98.57% अंकों के साथ सेकंड टॉपर रहे थे।

HPBOSE 10वीं का रिजल्ट ददेखने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करें। अपना नाम और 10वीं बोर्ड का रोल नंबर भर के अपना रिजल्ट देखें।

https://www.hpbose.org/
HPBOSE 10th Result 2020
Himachal Board 10th Result 2020

हालांकि, hpbose.org वेबसाइट पर एकदम से ट्रैफिक बढ़ने पर वेबसाइट खुलने में दिक्कत हो रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
क्या है WAQF Board और क्यों है चर्चा में? देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी