Uttarakhand Weather: राजधानी समेत आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, यहां स्कूलों में अवकाश घोषित

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश भर में 11 अगस्त तक भारी बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। जिसको लेकर प्रदेश भर में ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 8 अगस्त को राजधानी के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तराखंड में देहरादून समेत आठ जिलों में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी है। राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के लिए मौसम विज्ञान केंद्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में भी तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं।

भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते राजधानी देहरादून नगर निगम क्षेत्र, झाझरा और रायपुर ब्लॉक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मंगलवार 8 अगस्त को अवकाश अवकाश घोषित किया गया है। वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तेज बारिश होने की संभावना है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं? IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज 1971 युद्ध के नायक Sam Manekshaw की बहादुरी की अनसुनी कहानियां Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी