Shimla Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिस से राज्य के कई इलाकाें में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं सोमवार सुबह राजधानी शिमला के समरहिल स्थित शिव मंदिर में भूस्खलन होने से 7 लोगों की मौत और 3 लोग लापता हैं।
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से आमजनजीवन अस्त व्यस्त है। साथ ही भारी बारिश के चलते प्रदेश में जगह-जगह से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला में भूस्खलन होने से एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें समरहिल स्थित शिव मंदिर पर पहाड़ टूटकर गिरा। जहां मलबे में कई लोग दब गए। जिनमें से अभी तक 9 के शव बरामद किए गए और 3 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है।
WATCH | Shimla's Summer Hill area hit by landslide; few people feared dead, operation underway to rescue stranded persons
— ANI (@ANI) August 14, 2023
CM Sukhvinder Singh Sukhu and state minister Vikramaditya Singh are on present on the spot pic.twitter.com/sjTLSG3qNB
प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल में सोमवार सुबह 7 बजे हुए भूस्खलन की इस घटना में प्राचीन शिव बाड़ी मंदिर ध्वस्त हो गया। हादसे में करीब दो दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है। जिसमें एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। बता दें, यह मंदिर पहाड़ी के नीचे स्थित है और लगातार हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू करने में दिकतें सामने आ रही है। साथ ही मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश अभी 12 घंटे और बरसेगी । जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि बारिश रुकने के बाद ही रेस्क्यू कार्य शुरू किया जाए। साथ ही आज ही हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में बारिश के चलते हुई घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए लिखा कि “शिमला के समरहिल में शिव मंदिर के पास दुखद भूस्खलन के बाद बचाव कार्यों की निगरानी। जान बचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और सरकार फंसे हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भारी वर्षा के कारण हुई इस विनाशकारी घटना से प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा और भलाई के लिए मेरी हार्दिक प्रार्थना”
Overseeing rescue operations after the tragic landslide near Shiv Temple in Summerhill, Shimla. Utmost priority is being given to saving lives and the government is fully committed to ensuring the safety of those trapped.
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 14, 2023
My heartfelt prayers for the safety and well-being of… pic.twitter.com/LqI8YZhgJw
Shimla Cloud Burst
राजधानी शिमला के समरहिल में सोमवार की सुबह हुए भूस्खलन के मलबे में दबे आठ शव निकाले गए। जबकि मंगलवार को फिर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर सुबह को तीन और शवों को निकाल लिया गया है। अभी तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
Shimla Cloud Burst
राजधानी शिमला के समरहिल में सोमवार की सुबह हुए भूस्खलन के मलबे में दबे आठ शव निकाले गए। जबकि मंगलवार को फिर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर सुबह को तीन और शवों को निकाल लिया गया है। अभी तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
Shimla Cloud Burst “15 august update”
राजधानी शिमला के समरहिल में सोमवार की सुबह हुए भूस्खलन के मलबे में दबे आठ शव निकाले गए। जबकि मंगलवार को फिर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर सुबह को तीन और शवों को निकाल लिया गया है। अभी तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।