PMKSY: देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने आज पीएम किसान योजना के तहत लगभग 8.5 करोड़ किसान लाभार्थियों को 14वीं किस्त के रूप में लगभग 18,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वहीं उत्तराखंड के सात लाख से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने राजस्थान दौरे के दौरान सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की। 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से संवाद भी किया। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के माध्यम से उत्तराखंड के किसानों के खातों में भी धनराशि पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर देशभर के किसानों को 14वीं किस्त जारी की है। इस योजना से उत्तराखंड में डीबीटी के तहत सात लाख 60 हजार किसान लाभान्वित होंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज यहां से देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000/- करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं। आज देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रो से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।